केरल में द्रौपदी मुर्मू के लिए बने नए हेलिपैड में दरार

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

पथनमथिट्टा। केरल की यात्रा पर आयीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए प्रमदम स्टेडियम में हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए बनाई गई जगह की जमीन बुधवार को थोड़ी दरक गई। इस घटना में हेलीकॉप्टर और अन्य लोग पूरी तरह सुरक्षित रहे। यह घटना हेलीकॉप्टर के उतरने के कुछ ही देर बाद हुई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, हेलीकॉप्टर के पहिए नए कंक्रीट से बने अस्थायी हेलीपैड की सतह पर फिसल गए थे। यह हैलीपेड नया था और ठीक से सूख नहीं पाया था, जिससे उसमें एक गड्ढा बन गया और विमान उसमें फंस गया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन विभाग के आपातकालीन कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला। इस घटना में न तो राष्ट्रपति और न ही हेलीकॉप्टर में सवार किसी चालक दल के सदस्य को कोई चोट आई है। घटना के बाद, राष्ट्रपति मुर्मू, स्वामी अय्यप्पन मार्ग और पारंपरिक ट्रेकिंग मार्ग से होते हुए सबरीमाला सन्निधानम के लिए रवाना हुईं और केरल की अपनी दो दिवसीय यात्रा जारी रखी।

Share This Article