जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में नए कुलगुरुओं की नियुक्ति के आदेश जारी किए। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में डॉ. सुमंत व्यास को कुलगुरु नियुक्त किया गया है। वहीं वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा में प्रो. बी.एल. वर्मा को कुलगुरु पद का दायित्व सौंपा गया है। राज्यपाल ने यह आदेश राज्य सरकार के परामर्श से जारी किए हैं।
आदेशानुसार दोनों कुलगुरुओं की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी होगी। नई नियुक्तियों से उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलेगी।


