जयपुर। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने शहर के प्रमुख बाजारों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़ और किशनपोल बाजार क्षेत्रों में सफाई कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान सड़कों पर चल रहे पेचवर्क कार्य को भी परखा। आयुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीवाली से पहले सभी बाजारों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और कहीं भी खुले कचरा डिपो न रहें। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षकों को चेतवानी दी कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की अनयिमिता बर्दाश्त नहीं होगी।
दुकानदारों को दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने और सड़क पर कचरा नहीं फैलाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी हेमाराम ढाका, लक्ष्मी नारायण मीणा और मोहम्मद इमरान मौजूद रहे।


