नीम का थाना रेलवे स्टेशन में नई सुविधाओं का विकास

Tina Chouhan

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में नीम का थाना रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 16.15 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। पुनर्विकसित स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि कार्यों में स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान, साइनेज में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण शामिल है।

साथ ही दोपहिया, चौपहिया और दिव्यांगजन के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा विकसित की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए बरामदा (पोर्च), दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश–कक्ष, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग शौचालयों के साथ उन्नत प्रतीक्षालय तथा सर्कुलेटिंग एरिया में पे एण्ड यूज शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर नये अतिथि-कक्ष (वीआईपी रूम), स्टेशन भवन के आंतरिक व बाहरी भाग का नवीनीकरण, प्लेटफार्म पर आश्रयों (सेल्टर्स) की व्यवस्था और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं सहित नए शौचालय ब्लॉक व पानी बूथ बनाए जा रहे हैं।

सभी स्थानों पर दिव्यांगजनों की आसान पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। स्टेशन पर यात्रियों की जानकारी के लिए कोच प्रदर्शन बोर्ड भी लगाया जाएगा। इन सभी कार्यों के लगभग पूर्ण होने के बाद नीम का थाना रेलवे स्टेशन यात्रियों को नई और उत्कृष्ट सुविधाओं से लैस आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा。

Share This Article