छठ महापर्व पर सीएम नीतीश का चिराग पासवान के घर जाना

बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है और छठ महापर्व की धूम भी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के पटना स्थित घर पहुंचकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। दोनों नेताओं ने मिलकर छठ महापर्व के दूसरे दिन का प्रसाद लिया। नीतीश कुमार का चिराग पासवान के घर जाना सभी के लिए चौंकाने वाला था। इस मुलाकात ने JDU और LJP-R के बीच संबंधों को मजबूत किया है, जो उन आलोचकों के लिए एक उत्तर है, जो मानते हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।

नीतीश कुमार की पार्टी JDU और चिराग पासवान की पार्टी LJP-R बिहार चुनाव में NDA का हिस्सा हैं और दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। चिराग ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “धन्यवाद मुख्यमंत्री जी, जो आज आप मेरे आवास पर आए और खरना का प्रसाद ग्रहण किया।” चिराग ने नीतीश कुमार का शॉल से स्वागत किया। जैसे ही नीतीश कुमार गाड़ी से उतरे, चिराग ने झुककर उनके पैर छुए।

इस पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘क्या जी.. हम तो ऐसे ही दर्शन करने के लिए चले आए।’ इस दौरान चिराग के बहनोई और जमुई सांसद अरुण भारती भी वहां मौजूद थे।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version