नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यहां ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को देश की प्रगति के लिए जरूरी बताते हुए देशवासियों से इस अभियान के लिए लोगों में अलख जगाने की अपील की। राष्ट्रीय राजधानी के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ को लेकर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं, लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं और देश में एक साथ चुनाव होना चाहिए इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने इसका समर्थन करते हुए इसे देश की प्रगति और विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव देश के संसाधनों, समय और ऊर्जा की बर्बादी के साथ ही इससे विकास कार्य बाधित होते हैं। चौहान ने सभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे भाइयों और बहनों, गांव-गांव जाना है, जागरण का मंत्र फूंकना है और ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ और स्वदेशी की अलख जगाना है। इसका परिणाम यह होगा कि देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ने के साथ दुनिया का नंबर एक देश बन जाएगा।
इसलिए हमें हम सभी को इसके लिए संकल्प लेना होगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने और पूरे देश की मशीनरी चुनाव संपन्न कराने में जुट जाती है जिससे दैनिक कामकाज प्रभावित होता है और विकास कार्य बाधित होता है। चुनाव में कलेक्टर से लेकर शिक्षक, इंस्पेक्टर और पूरा सरकारी महकता मतदाता सूची से लेकर मतगणना होने तक व्यस्त हो जाता है।


