ओएनजीसी और आईओसीएल ने पीएसपीबी टेबल टेनिस में पुरुष और महिला खिताब जीते

Jaswant singh
2 Min Read

नई दिल्ली, 19 अप्रैल ()। गत चैंपियन टीम ओएनजीसी ने आईओसीएल को इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के केडी जाधव इंडोर हाल में बुधवार को 3-1 से हराकर 41वें पीएसपीबी अंतर इकाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष टीम खिताब जीत लिया जबकि गत महिला चैंपियन आईओसीएल ने टीम ऑयल को 3-2 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। टीम ओएनजीसी ने एचपीसीएल को 3-0 से हराकर वेटरन टीम खिताब जीता।

पुरुष टीम चैंपियनशिप में ओएनजीसी ने मजबूत शुरूआत की और हरमीत देसाई ने अचंत शरत कमल को 3-1 से हरा दिया। आईओसीएल ने अगला मैच जीता जब मानव ठक्कर ने मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी सत्यन को 3-0 से पराजित कर दिया। हालांकि ओएनजीसी ने अगले दो मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। एंथनी अमलराज ने प्रियानुज

भट्टाचार्य को 3-0 से और जी सत्यन ने शरत कमल को 3-1 से हराया।

महिला टीम चैंपियनशिप में मुकाबला काफी नजदीकी रहा। आईओसीएल की अर्चना कामथ ने वेटरन खिलाड़ी ऑयल की मौमा दास को 3-2 से हराया। युवा खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े ने अपनी क्षमता दिखाते हुए ऋत्विका सिन्हा रॉय को 3-1 से हराया। रीथ रिश्या ने तृषा गोगोई को 3-1 से हराकर आईओसीएल की वापसी कराई। अर्चना कामथ और घोरपड़े के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा। घोरपड़े ने अर्चना को 3-2 से हराकर दोनों टीमों को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

निर्णायक गेम में ऋत्विका ने मौमा दास को 3-0 से हराकर खिताब आईओसीएल की झोली में डाल दिया।

वेटरन वर्ग में ओएनजीसी ने एचपीसीएल को आसानी से 3-0 से हरा दिया।

आरआर

Share This Article