नीमच में एक बार फिर ऑनलाइन निवेश के नाम पर लोगों को झांसा देने का बड़ा मामला सामने आया है। “यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया” नामक एक कथित फॉड कंपनी ने पंजाब का पता बताकर नीमच सहित कई जिलों में अपने शेयर बेचने का जाल फैलाया। कंपनी ने ग्राहकों को मोटे मुनाफे और रिटर्न का लालच देकर जोड़ लिया, और हजारों लोगों से लाखों रुपए निवेश के रूप में जमा करा लिए। ठगे गए लोगों ने पुलिस में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, यह कंपनी वर्ष 2023 से सक्रिय है और ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपना पूरा कारोबार संचालित करती थी। कंपनी के तथाकथित मैनेजर लोगों को मोटिवेशनल वीडियो और मीटिंग्स के जरिए यह कहकर जोड़ते थे कि “जितने ज्यादा लोग जोड़ोगे, उतना ज्यादा फायदा मिलेगा।” रिटर्न देकर जीता भरोसा फिर दिया धोखा। शुरुआत में कंपनी ने कुछ निवेशकों को मामूली रिटर्न देकर भरोसा जीता, लेकिन अब कई दिनों से न तो विदड्रॉल की सुविधा उपलब्ध है और न ही कोई रिटर्न मिल रहा है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कंपनी अब पूरी तरह से पैसे लेकर गायब हो गई है और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो पा रहा। मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग पीड़ित निवेशकों ने जिला प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि कंपनी की गहन जांच की जाए, शेयर कारोबार की सच्चाई उजागर की जाए, और कंपनी के संचालकों व मैनेजरों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। साथ ही उन्होंने अपने मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने दिया जाँच के बाद कार्रवाई का भरोसा।
पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने गरीब मजदूरों, छोटे व्यापारियों और आम परिवारों को झूठे सपने दिखाकर ठगा है। अब यह पूरा मामला एक बड़े ऑनलाइन निवेश घोटाले का रूप लेता जा रहा है, जिसे लेकर पुलिस जांच की सख्त जरूरत है। पीड़ितों की मांग है कि कंपनी के पीछे छिपे असली चेहरों को बेनकाब किया जाए और निवेशकों की राशि जल्द लौटाई जाए। उधर पुलिस ने जाँच के बाद एक्शन का भरोसा दिया है।


