राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सबसे बड़े अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और झुंझुनू डीएसटी ने मिलकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 5 करोड़ रुपए मूल्य का 1014 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस अभियान की अगुवाई ADG दिनेश एम. एन. कर रहे हैं, जिनकी रणनीति और सटीक योजना ने नशे के कारोबारियों की तोड़ दिया है। जांच और निगरानी का काम पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह की टीम ने संभाला।

कार्रवाई के दौरान एक कंटेनर ट्रक को झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके में फिल्मी अंदाज़ में रोका गया। ट्रक में गांजा को बड़ी चालाकी से ड्राइवर सीट के पीछे बनाए गए गुप्त चैंबर में छिपाया गया था। लेकिन AGTF की सतर्क निगाहों से यह चालाकी बच नहीं सकी और चैंबर से 1014 किलोग्राम गांजे से भरे कट्टे बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर नामक दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह खेप शेखावाटी के कुख्यात ड्रग लॉर्ड्स राजू पचलंगी और गोकुल को भेजी जानी थी।

इस ऑपरेशन में एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में AGTF और स्थानीय पुलिस की एकजुट टीम ने भाग लिया। एएसआई शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल संदीप गांधी, हेड कांस्टेबल कमल सिंह और शशिकांत ने तकनीकी और जमीनी स्तर पर बड़ी भूमिका निभाई। टीम में सुरेश कुमार, नरेश कुमार, रतिराम, सुरेश कुमार सहित कई अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article