जयपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 किलो गांजा बरामद

Tina Chouhan

जयपुर। जयपुर शहर में फैल रहे नशे के जाल को तोड़ने के लिए चल रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई में पुलिस ने गांजा तस्कर मुकेश बंजारा और संजय बंजारा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 9 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। डीसीपी पूर्व संजीव नैन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।

एडीसीपी जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी के नेतृत्व, एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार के सुपरविजन और ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी अरुण कुमार की टीम ने यह कार्यवाही की। 3 सितम्बर को आमागढ़ चौराहा स्थित ग्रीन वैली पार्क फुटपाथ पर गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। मुकेश बंजारा निवासी श्यामपुर, जिला हाथरस (उ.प्र.), हाल निवासी पालडी मीना, जयपुर से 6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। संजय बंजारा पुत्र नाथूराम (32) निवासी दतवास, जिला टोंक, हाल निवासी नागतलाई, जयपुर से 3 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जब्त गांजा को ट्रांसपोर्ट नगर व जवाहर नगर की कच्ची बस्तियों में छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बेचा जाना था।

Share This Article