जयपुर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी विधायकों की ओर एक्स्ट्रा कैमरे लगाने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। मामला बढ़ने पर कांग्रेस विधायक बेल में आकर नारेबाजी करने लगे। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि विपक्ष को टारगेट करने के लिए उनके ऊपर अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की निजता का हनन कर रही है और केवल उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
जूली ने कहा कि “यदि सब कुछ यूट्यूब पर लाइव हो रहा है तो विपक्षी विधायकों पर एक्स्ट्रा कैमरे लगाने की जरूरत कहां है।” उन्होंने इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश बताया। वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने भी अतिरिक्त कैमरों का विरोध करते हुए कहा कि विधानसभा में कैमरे किसकी अनुमति से लगाए गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना स्पीकर की अनुमति के सचिवालय ऐसा नहीं कर सकता। पारीक ने इसे विधायकों की निष्ठा पर आघात बताते हुए कैमरे हटाने की मांग की।
इस पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जवाब देते हुए कहा कि सदन कोई बेडरूम या बाथरूम नहीं है। यहां सभी ओपन बैठते हैं, ऐसे में कैमरे लगाने से निजता का हनन नहीं होता। कैमरों के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस के चलते सदन का माहौल गरमा गया। विपक्ष ने गर्ग के बयान पर आपति जताई और वेल में हंगामा करते रहे। हंगामे के बीच ही सदन चलता रहा।