बाजरे की एमएसपी खरीद पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

Tina Chouhan

जयपुर। राजफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद का मामला सोमवार को सदन में गूंजा। बाजरे की खरीद के मुद्दे पर पक्ष विपक्ष में जमकर बहस हुई। प्रश्नकाल में विधायक रामकेश मीना ने सवाल करते हुए कहा कि गंगापुर मंडी में सरसों की खरीद केवल 1024 क्विंटल की। चने में कम खरीद की। बाजरे का फिगर दिया नहीं है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बड़े-बड़े वादे किए थे। एमएसपी के नाम पर ऊंट के नाम पर जीरा है।

मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब दिया कि पिछले कांग्रेस राज में एक भी बाजरे का दाना कांग्रेस ने एमएसपी पर नहीं खरीदा। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि एमएसपी पर प्रतिबद्धता के साथ खरीद होती है। जींस बेचने को लेकर तारीख भी देते हैं। लक्ष्य के मुताबिक पर खरीद नहीं हो पाती है तो किसान बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र है। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि मंत्री गलत कह रहे हैं। क्या आप आने वाले समय में खरीद करेंगे। मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा समय पर खरीद प्रारंभ कर दी थी।

अगली बार डिमांड पहले आ जाएगी तो समय पर खरीद शुरू कर देंगे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा संकल्प पत्र के अनुसार कब करेंगे।

Share This Article