अंगदान से जीवन बचाने का महादान: अशोक गहलोत

Tina Chouhan

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंगदान को महादान बताते हुए कहा है कि अंगदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। गहलोत ने जोधपुर में प्रजापति नगर की बच्ची कनिष्का गौड़ के अंगदान से दूसरों का जीवन बचाने पर कहा कि कनिष्का के परिजनों ने मानवता की मिसाल पेश की है। परिजनों ने उनके अंग दान किए हैं। बच्ची का यह दान अन्य लोगों का जीवन रोशन कर गया है। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

जिन मरीजों को इस अंगदान से जीवनदान मिला है उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। गहलोत ने कहा कि जोधपुर में स्थित एम्स अस्पताल में यह 9वां मृतक अंगदान है। एम्स इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। देश में चेन्नई का मोहन फाउंडेशन इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। अंगदान को प्रोत्साहन देने के लिए कांग्रेस सरकार के समय में मोहन फाउंडेशन एवं जयपुर सिटीजन फोरम के साथ मिलकर राजस्थान सरकार ने अंगदाता स्मारक बनाया था, जिस पर अंगदान करने वाले लोगों के नाम अंकित हैं।

Share This Article