भीलवाड़ा में नयन हत्या को लेकर सिंधी समाज का आक्रोश

3 Min Read

भीलवाड़ा। गुजरात के अहमदाबाद में 10वीं कक्षा के छात्र नयन यूवी सिंधी की निर्मम हत्या के बाद भीलवाड़ा में सिन्धी समाज का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को जिले की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में समाजजनों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान, मुख्यमंत्री गुजरात और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सिन्धु संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश मानवानी ने कहा कि यह घटना केवल सिंधी समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हृदयविदारक और स्तब्धकारी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यक हुआ तो समाजजन अहमदाबाद जाकर घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने डंडे तैयार रखे, हम अपनी हड्डियां तुड़वाने को तैयार हैं लेकिन हौसले नहीं टूटेंगे।ज्ञापन में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने, स्कूल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। इसके साथ ही देशभर के स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और परिसरों में हथियार व मांसाहार पर रोक लगाने की बात भी कही गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान दादे साहब झूलेलाल मंदिर, सिन्धु नगर, सिरक्की मोहल्ला, बापूनगर, शास्त्री नगर, पंचवटी और चन्द्रशेखर आजाद नगर के झूलेलाल मंदिरों के प्रतिनिधि, विभिन्न समाज संस्थाओं, व्यापारिक वर्ग और झूलेलाल टीम के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में नयन 10वीं कक्षा का छात्र था। रविवार को छुट्टी के बाद वह अपने चचेरे भाई के साथ सीढ़ियों से उतर रहा था, तभी उसी कक्षा के एक अन्य छात्र से उसका विवाद हो गया।

मामूली झगड़ा मारपीट में बदल गया और आरोपी छात्र ने बैग से चाकू निकालकर नयन पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल नयन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भीलवाड़ा के समाजजनों ने कहा कि यदि स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती तो यह हादसा टल सकता था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा और अहमदाबाद में घेराव किया जाएगा।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr