राजसमंद (राजसमंद) मेवाड़ की वीरभूमि ने सदैव आक्रांताओं का डटकर सामना किया है और वीरता, बलिदान तथा मातृभूमि प्रेम की अमर गाथाएँ रची हैं। इसी धरती से एक बार फिर स्वाभिमान की आवाज बुलंद हुई है। सर्व हिंदू समाज ने सोमवार को पुरानी कलेक्ट्री से किशोर नगर होते हुए जिला परिषद चौराहे तक रैली निकाली।


