शिक्षण संस्थानों में आत्महत्या रोकने के लिए आउटरीच कैंप आयोजित होंगे

Tina Chouhan

जयपुर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक शिक्षण संस्थानों जैसे स्कूलों, कॉलेजों एवं कोचिंग संस्थानों में आउटरीच कैंप एवं आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि युवाओं में विशेष रूप से विद्यार्थियों के बीच आत्महत्या की घटनाएं होना चिंताजनक हैं। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य इकाई के माध्यम से सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किशोर किशोरियों के लिए परामर्श, चर्चा सत्रों का आयोजन होगा। बातचीत की शुरुआत करें की थीम पर सत्रों के साथ जन जागरूकता अभियान चलेंगे।

सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, सीएमएचओ, पीएमओ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। परामर्श सेवाओं के लिए प्रभावी रूप से टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा 14416 या 1888914416 का संचालन किया जा रहा है। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ अमित यादव ने बताया कि जिलों में आउटरीच सत्र एवं आईईसी गतिविधियां होंगी। सत्रों का लक्ष्य छात्रों को अपने शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों से पढ़ाई, करियर और अन्य व्यक्तिगत समस्याओं पर खुले मन से संवाद स्थापित कराना है।

Share This Article