राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको) ने बालोतरा जिले में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के निकट स्थित राजस्थान पेट्रो जोन (आरपीजेड) में भूमि आवंटन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। यह क्षेत्र राज्य की नई औद्योगिक प्रगति का महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है।


