पाली-जोधपुर हाईवे पर कार के टायर फटने से दो की मौत

Kheem Singh Bhati

पाली। पाली-जोधपुर नेशनल हाईवे 62 पर शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहट के पास लालकी मोड़ पर उस समय हुआ जब एक ईको कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे खेत की बाड़ में जा घुसी। रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि हादसे में 18 वर्षीय मित्राज सिंह पुत्र गुणवंत सिंह और तीन वर्षीय विश्वराज पुत्र प्रवीण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को तुरंत रोहट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया। चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल और मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे आबूरोड के आसपुरा, गुजरात के गांधीनगर (रंगपुर) और मेहसाणा (भटनाघर) से थे। परिवार के लोग जैसलमेर-बाड़मेर टूर और धार्मिक स्थलों के दर्शन कर शुक्रवार देर शाम लौट रहे थे।

हादसे में घायल हुए लोगों में खीमसिंह राजपूत (65) पुत्र जयसिंह निवासी आसपुरा आबूरोड, मीना कुमारी (50) पत्नी खीमसिंह, गुणवंत सिंह (47) पुत्र स्वराज सिंह निवासी भटनाघर मेहसाणा, आशा बेन (39) पत्नी गुणवंत सिंह, प्रियंका (27) पत्नी प्रवीण सिंह समेत अन्य दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका जोधपुर में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर एएसआई रिड़मल विश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हृदयविदारक हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr