पाली पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया

Kheem Singh Bhati

पाली। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन गुप्त” के तहत पाली पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सात माह पूर्व हुई ट्रक चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी महेन्द्र कुमार निवासी हायला, जिला उदयपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार, परिवहन व्यवसायी नरेन्द्र कुमार पुत्र रूपाराम निवासी आवर्स कॉलोनी, सुमेरपुर ने 23 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी कृष्णा ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर खड़ा ट्रक (नंबर RJ-22-GD-4201) रात के समय चोरी हो गया।

ट्रक में चने की 220 बोरियाँ भरी हुई थीं। अगले दिन सूचना मिली कि ट्रक गोरिया गौशाला रोड की पहाड़ियों में पलटा हुआ मिला। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपुर जितेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में निरीक्षक रविन्द्र सिंह, प्रभारी थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल से लेकर गोरिया-भीमाणा क्षेत्र तक के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य, आसूचना तंत्र और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की।

आरोपी लगातार ठिकाने बदलता रहा और पुलिस की पकड़ से सात माह तक बचता रहा, परंतु टीम की निरंतर निगरानी और सटीक तकनीकी विश्लेषण के चलते पुलिस ने आखिरकार 12 अक्टूबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सज्जन सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल केसर सिंह और कांस्टेबल प्रकाश की विशेष भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु ने बताया कि “ऑपरेशन गुप्त” के तहत फरार अपराधियों की धरपकड़, चोरी एवं संगठित अपराधों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

पाली पुलिस का यह अभियान अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जनता में सुरक्षा व विश्वास की भावना मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रहा है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr