इटावा। इटावा क्षेत्र में गुरुवार को चम्बल नदी किनारे उदभानपुरा गांव के पास पैंथर का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव देख तुरंत सूचना रामगढ़ विषधारी अभयारण्य, बूंदी को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार पैंथर की मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक मृत्यु प्रतीत होती है। शुक्रवार को वन्यजीव विभाग के अधिकारियों की देखरेख में मेडिकल बोर्ड द्वारा कोटा में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
चम्बल नदी किनारे 4-5 फीट गहरी खाई में पैंथर का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शव एक-दो दिन पुराना लग रहा है और उस पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट या शिकार के निशान नहीं हैं। वन विभाग ने बताया कि मृत पैंथर की आयु लगभग आठ वर्ष के आसपास है।


