जिला मुख्यालय के महावीर नगर निवासी पारसमल गैलड़ा जैन (72) के मरणोपरांत नेत्रदान से राजसमंद में मानवता और परोपकार की एक नई मिसाल कायम हुई है। यह पुनीत कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा और तेरापंथ युवक परिषद राजसमंद के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने इस कार्य की सराहना की।