जयपुर। शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल मैमोरियल समिति ने शहीद मेजर आलोक माथुर की 56वीं जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक, जयपुर पर वीर शहीदों को नमन किया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की संध्या, शहीदों के परिजनों का सम्मान, पुष्पांजलि और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा उपस्थित रहीं।
शहीद मेजर आलोक माथुर सेना मेडल समिति के सचिव मुकेश दत्त माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहीद मेजर आलोक माथुर की पत्नी प्रगति माथुर, शहीद कैप्टन अमित भारद्वाज की बहन सुनीता भारद्वाज, और शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के भाई पीयूष शर्मा को सम्मानित किया गया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल सिंह ने बताया कि इस अवसर पर 55 मेधावी विद्यार्थियों और प्रोफेशनल के साथ-साथ 15 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।


