जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Kheem Singh Bhati

जैसलमेर/फतेहगढ़। झिझनियाली पुलिस थाना क्षेत्र के बोगणियाई गांव में रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रखा है। एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 19 वर्षीय युवक जसवंत सिंह पुत्र अर्जुनसिंह निवासी उडखा, बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी चैन सिंह निवासी निंबा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद फतेहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बाड़मेर रेफर किया गया।

दोनों युवक बोगणियाई स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और शनिवार देर शाम ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने गांव निंबा की ओर लौट रहे थे। कंपनी के गेट के सामने ही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जसवंत सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही झिझनियाली थाना और सांगड पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया।

उनका कहना है कि कंपनी के बाहर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने, कंपनी के गेट पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटे हैं। पुलिस ने कहा कि दोषी चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जसवंत सिंह की मौत की खबर गांव पहुंचते ही उडखा गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr