पिथौरागढ़ में 85 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन

Jaswant singh

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सहकारिता मेले का शुभारंभ किया। ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने जिले के विकास के लिए 85.14 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये विकास कार्य पिथौरागढ़ के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि सहकारिता की परंपरा भारत में प्राचीन काल से चली आ रही है और यह एक-दूसरे को परस्पर सहयोग द्वारा स्वावलंबी बनाने का प्रयास है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के स्वप्न को साकार करने के लिए केंद्र में अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है। उत्तराखंड सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण का काम उत्तराखंड से ही शुरू हुआ था और आज प्रदेश की सभी 671 समितियां कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं।

उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश की 640 समितियां कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के रूप में काम कर रही हैं, जबकि 24 समितियां जन औषधि केंद्र चला रही हैं, जिनसे ग्रामीण जनता को सस्ती दवाइयां मिल रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। साथ ही, लघु एवं सीमांत किसानों को 1 लाख रुपये का ब्याजमुक्त फसली ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जिले के लिए चल रही और भविष्य की योजनाओं का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा, 34 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज में एक मल्टीपर्पज हॉल बनाया जा रहा है। धामी ने कहा कि बेरीनाग में एक भव्य स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा। अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।

पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को आधुनिक बनाने के लिए 450 करोड़ रुपये की योजना पर भी जल्द काम शुरू होगा। हवाई सेवा के जरिए पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से जोड़ा जा चुका है।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform