बिहार के आरा में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन में फूट की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद छीन लिया और दबाव डालकर तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित करवाया। मोदी ने इसे राजद की गुंडागर्दी करार दिया और कहा कि नामांकन दाखिले से एक दिन पहले बंद कमरों में यह सब हुआ। कांग्रेस राजद के सीएम के खिलाफ थी, लेकिन राजद ने बंदूक की नोक पर पद हथिया लिया।

पीएम ने कहा कि राजद कांग्रेस को हाशिए पर धकेल रहा है, उनकी राय तक उनके घोषणापत्र ‘तेजस्वी का प्रण’ में नहीं ली गई। चुनाव से पहले ही दोनों दलों में झगड़ा इतना बढ़ गया है कि चुनाव बाद एक-दूसरे का सिर फोड़ लेंगे। मोदी ने राजद के ‘जंगल राज’ को याद दिलाते हुए कहा कि इसमें कट्टा, गिरफ्तारी, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार था। वहीं राजद-कांग्रेस गठबंधन घुसपैठियों के समर्थन में बिहार की पहचान मिटाने पर तुला है। बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, परिणाम 14 नवंबर को आएंगे。

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version