नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भीषण बाढ़ से प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब में हालात का जायजा लेने तथा राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए मंगलवार को इन दोनों राज्यों के दौरे पर जाएंगे। मोदी पहले हिमाचल प्रदेश जाएंगे और प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री बाढ़ से प्रभावित लोगों तथा राहत और बचाव अभियानों में लगे राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बलों तथा आपदा मित्रों के दलों के साथ भी बात करेंगे।
इसके बाद वह पंजाब रवाना हो जाएंगे जहां वह बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद गुरदासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे।


