जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मालवीय नगर स्थित ‘जोकर द क्लब’ में चल रही अवैध हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की है। क्लब मैनेजर संजय बैरवा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) संजीव नैन (आईपीएस) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि क्लब में ग्राहकों को खाने-पीने की चीजों के साथ तंबाकू युक्त फ्लेवर वाला हुक्का उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर एसआई श्यामप्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच में क्लब में एक व्यक्ति युवकों को हुक्का दे रहा था। पुलिस ने 27 हुक्का बरामद किए हैं। इसके अलावा फ्लेवर सामग्री जब्त की गई है।


