कमजोर वर्गों पर हमले लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों पर लगातार हमलों से स्पष्ट है कि देश में कमजोर वर्गों को दबाने की राजनीति चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार 2013 से 2023 के बीच दलितों के खिलाफ अपराधों में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आदिवासियों के खिलाफ 91 फीसदी अपराध बढ़ें हैं।

हरियाणा में आईपीएस अधिकारी से जातिगत भेदभाव, हरिओम वाल्मीकि की प्रताड़ना उसको सही बताने की भाजपाई सोच और भाजपा शासित राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दलित महिला कमला देवी रैगर पर अत्याचार ये सभी घटनाएं केवल अलग-अलग वारदातें नहीं हैं, बल्कि आरएसएस-भाजपा की सामंतवादी सोच का खतरनाक प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला संविधान, सामाजिक न्याय और समानता के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है। दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज को डराकर दबाने की यह राजनीति लोकतंत्र के लिए गम्भीर खतरा है। खड़गे ने कहा कि भारत संविधान से चलेगा।

दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं और आप इन पर अपनी आँखे बंद कर अपने ही तमाशों में व्यस्त हैं।

Share This Article