बाड़मेर। राजस्थान जटिया (रैगर) विकास सभा के चुनाव रविवार को खेतानाड़ी जोधपुर स्थित स्वामी रामानन्द, स्वामी गोपालराम शिक्षण संस्थान परिसर में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। जिसमें मुल्तानमल नवल अध्यक्ष, प्रेमप्रकाश चौहान उपाध्यक्ष, घनश्याम नवल कोषाध्यक्ष, घनश्याम कुलदीप मंत्री एवं श्याम चौहान उपमंत्री निर्वाचित हुए।
बाड़मेर जटिया समाज के अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश का राजस्थान जटिया (रैगर) विकास सभा में उपाध्यक्ष निर्वाचित होने एवं बाड़मेर पधारने पर बुधवार को जटिया समाज ने चोहटन रोड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में उत्साह के साथ स्वागत किया।
स्वागत के दौरान एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान ने कहा कि, मैं हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करता हु और आज मैं राजस्थान कीकार्यकारिणी में शामिल हुआ हूं और हमेशा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने का प्रयत्न करूँगा।
इस दौरान सम्पतराज सुवांसिया, मोहनलाल जाटोल, लीलाराम सिंगाड़िया, उम्मेद जाटोल, शम्भूराम मोसलपुरिया, भागीरथ गोंसाई, ओम गोंसाई, मूलाराम गोंसाई सहित जटिया समाज के गणमान्य लोगों ने एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
चौहान के उपाध्यक्ष बनने पर पूरे जटिया समाज में खुशी की लहर है।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।