राजस्थान में सर्दी का समय से पहले आगमन और ठंडी हवाएं

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में सर्दी का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में ऐसा हो रहा है। इसके कारण राजस्थान में समय से पहले सर्दी आ गई। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है। बीते दिन तेज सर्दी के साथ सीकर, टोंक में शीतलहर चली। राज्य में अब अगले 4-5 दिन सर्दी स्थिर रहेगी। तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं होगा। दिन में आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, तेज धूप रहेगी। सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलेगी और तेज सर्दी रहेगी।

पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी हिस्सों में मौसम ड्राई रहा। सुबह से ही तेज धूप रही और देर शाम तक आसमान साफ रहा। चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, जालोर, फतेहपुर और टोंक में रविवार को अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

Share This Article