राष्ट्रपति मुर्मू देहरादून में हॉर्स राइडिंग एरिना और फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगी

vikram singh Bhati

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने देहरादून प्रवास के दौरान राष्ट्रपति निकेतन में बने हॉर्स राइडिंग एरिना और नए फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण कर सकती हैं। सोमवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने उनकी प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति जानी और राष्ट्रपति उद्यान समेत सभी प्रोजेक्ट तय समय में पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी अजय सिंह और एमएनए नमामि बंसल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति उद्यान बनेगा नया आकर्षण केंद्र राष्ट्रपति निकेतन के सामने 132 एकड़ क्षेत्र में राष्ट्रपति उद्यान आकार ले रहा है। यह उद्यान जनसहभागिता, संस्कृति और नागरिक गौरव का प्रतीक बनेगा। इसमें थीम आधारित फूलों और वनस्पतियों के बाग, तितली गृह, पक्षीशाला और एक सुंदर झील विकसित की जा रही है। उद्यान में देश का दूसरा सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा यहां पैदल और साइकिल ट्रैक, 800 से अधिक लोगों की क्षमता वाला मुक्ताकाशी मंच, सार्वजनिक पुस्तकालय और फूड प्लाजा भी बनेंगे।

हॉर्स राइडिंग एरिना राष्ट्रपति निकेतन परिसर का ऐतिहासिक हिस्सा है, जिसकी स्थापना वर्ष 1838 में गवर्नर जनरल के अंगरक्षकों के घोड़ों के ग्रीष्मकालीन शिविर के रूप में हुई थी। अब इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड के छह घोड़े यहां लाए जा रहे हैं। आम लोगों को इन घोड़ों की सवारी और देखभाल की प्रक्रिया नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। पर्वतीय वास्तुशैली पर आधारित फुटओवर ब्रिज वहीं, परिसर में पर्वतीय वास्तुशैली पर आधारित फुटओवर ब्रिज भी बनाया गया है।

32 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े इस पुल का निर्माण मात्र छह माह में पूरा हुआ है। राष्ट्रपति सचिवालय के जनसंपर्क अधिकारी कुमार समरेश ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू अपने दौरे में इन दोनों परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने 20 जून को राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन किया था। चार माह में यहां पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिली है। अब तक राष्ट्रपति निकेतन में 4,753 और राष्ट्रपति तपोवन में 15,567 लोग भ्रमण कर चुके हैं।

अनुमान है कि निर्माणाधीन राष्ट्रपति उद्यान के खुलने के बाद हर साल लगभग 20 लाख पर्यटक यहां आएंगे, जिससे देहरादून के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal