जेल में बंद कैदी ने हाईकोर्ट के जज को धमकी दी

Tina Chouhan

इलाहाबाद हाईकोर्ट में अचानक एक खबर के बाद खलबली मच गई है। सात लाख लोगों से करीब 3700 करोड़ रुपये की ठगी के शातिर आरोपी अनुभव मित्तल ने जेल में रहकर एक ऐसा कांड कर दिया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। आरोपी ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा मेल भेजा है। इस आरोप में अनुभव मित्तल और कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कैसे हुआ मामले का खुलासा? जैसे ही पुलिस और क्राइम ब्रांच को इस मामले की जानकारी दी गई।

दोनों की टीमों में जांच की तो पता चला जिस फोन से धमकी भरा मेल जज को मिला है वो पुलिसकर्मी का है। इसके बाद उस पुलिसकर्मी से पूछताछ हुई तो उसके बताया कि 4 नवंबर को वह कैदी अनुभव मित्तल को लेकर पेशी पर गया था। अनुभव ने केस का स्टेटस जानने के लिए फोन मांगा था। इसी दौरान उसने फोन में नई ईमेल आईडी बनाई। जांच में सामने आया कि अनुभव ने सेटिंग में जाकर टाइमर लगा गया। जिसके बाद अगले दिन वो मैसेज जज के फोन पर पहुंच गया। क्या लिखा था ई-मेल में?

जानकारी अनुसार ई-मेल में चेतावनी दी गई है कि लखनऊ खंडपीठ के एक न्यायाधीश की हत्या होने वाली है। पुलिस की साइबर सेल और अपराध शाखा ने जब ने जब मेल की जांच कि तो पता चला कि ई-मेल कांस्टेबल अजय कुमार के फोन से भेजा गया था। अनुभव मित्तल और पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार के खिलाफ आपराधिक धमकी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कौन है अनुभव मित्तल? अनुभव मित्तल पर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम चलाकर करीब सात लाख निवेशकों से 3700 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है।

जो अभी लखनऊ की जेल में बंद है। उसके खिलाफ पहले से ही 324 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी आयुषी और पिता सुनील मित्तल भी न्यायिक हिरासत में हैं। साल 2017 में स्पेशल टास्क फोर्स ने इस मामले के खुलासे के बाद उसे गिरफ्तार किया था। वह कई गलत कामों में लिप्त है। दो बार जमानत अर्जी निरस्त हो चुकी है। इससे वह नाराज है। जमानत अर्जी खारिज करने वाले लखनऊ बेंच के जज की हत्या की साजिश रच रहा है।

Share This Article