राजस्थान के प्राइवेट अस्पताल कल से कैशलेस इलाज बंद करेंगे

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के कैशलेस इलाज की स्कीम आरजीएचएस में इम्पैनल प्राइवेट अस्पताल 25 अगस्त यानी कल से कैशलेस इलाज बंद कर रहे हैं। हालांकि, वे पुर्नभरण स्कीम में इलाज जारी रखेंगे, जिसमें इलाज के बाद लाभार्थी को अस्पताल को भुगतान करना होगा, और बाद में सरकार से वे पुर्नभरण करेंगे। प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम्स सोसायटी के सचिव डॉ. राकेश कालरा ने बताया कि अस्पतालों का करीब 950 करोड़ रुपए का स्कीम के तहत भुगतान अभी तक सरकार ने नहीं किया है। नवम्बर 2024 से कई अस्पतालों के भुगतान अटके हैं।

जुलाई माह में आंदोलन करने पर अधिकारियों ने उन्हें मार्च 2025 तक का भुगतान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद आरजीएचएस स्कीम में कैशलेस इलाज जारी रखा गया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने बुधवार रात भुगतान न होने और स्कीम में कैशलेस इलाज नहीं करने को लेकर मीटिंग्स भी की हैं। प्रदेश में 700 प्राइवेट अस्पताल हैं जो स्कीम के तहत कैशलेस इलाज दे रहे हैं, सभी अस्पतालों में कैशलेस की सुविधा 25 अगस्त से बंद की जाएगी।

Share This Article