फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट प्लेन टेक ऑफ करते ही अचानक असंतुलित होकर रनवे के पास की झाड़ियों में उतर गया। इस घटना में प्लेन में मौजूद पायलट और अन्य चार लोग बाल-बाल बच गए। खिमशेपुर कस्बे में बीयर बनाने वाली एक फैक्ट्री के अधिकारी एक प्राइवेट जेट प्लेन से आए थे। मोहम्मदाबाद सकवाई हवाई पट्टी पर जेट प्लेन में पायलट कैप्टन नसीवबालम और फैक्ट्री अधिकारी अजय अरोड़ा समेत पांच लोग भोपाल जाने के लिए सवार हुए थे।
टेक ऑफ के तुरंत बाद प्लेन असंतुलित होकर झाड़ियों में गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की जांच जारी है।