राज्य में जांचों के निजीकरण के खिलाफ लैब टेक्नीशियन्स का विरोध

Tina Chouhan

जयपुर। मरीजों की जांच को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ लैब टेक्नीशियन्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन्स काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं। जांचों के निजीकरण के खिलाफ और लैब टेक्नीशियन संवर्ग की मांगों की अनदेखी के कारण उनमें गहरा आक्रोश है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है।

सरकार के पास सभी संसाधन हैं, फिर भी जांच सेवाओं को निजी हाथों में देने से सरकार पर अनावश्यक भार पड़ रहा है। यदि सरकार जांचों के निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लेती और हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो संघ को मजबूरन काम बंद करने जैसे कदम उठाने पड़ सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Share This Article