खदान हादसे में मृतकों के परिजनों का प्रदर्शन, सड़क जाम

Tina Chouhan

पाटन। डोकन में कृष्णा माइंस पर मंगलवार शाम हुए खनन हादसे में दो लोगों की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार सुबह 8 बजे से पाटन अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन करते धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे लोगों की 12:00 बजे तक मांगे नहीं सुनी गई, इस पर गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने डाबला रोड पर अस्पताल के सामने जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं जाम लगने से सड़क के दोनों साइडों में वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई।

परिजनों का आरोप था कि खदान मालिकों ने कल शाम हुई घटना को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं की। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने पाटन-डाबला रोड पर करीब 3:30 बजे तक जाम लगाया। इस दौरान राजपूत समाज के लोग भी धरना प्रदर्शन में बैठकर न्याय की मांग करने लगे। ग्रामीण एवं मृतकों के परिजन 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने भी परिजनों को समर्थन देते हुए खदान मालिकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

करीब ढाई घंटे तक रोड जाम रहा, जिससे स्कूली बच्चे और आमजन परेशान रहे। माइनिंग अधिकारी ने परिजनों से लंबी बैठक कर समझाइश की। मिली जानकारी के अनुसार, खदान मालिकों व परिजनों के बीच वातार्लाप के बाद मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

Share This Article