बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है। सभी उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ डांस वाले बयान को लेकर की गई है। शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में आयोजित अपनी चुनावी रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक, अभद्र और व्यक्तिगत टिप्पणी की।
राहुल ने कहा था कि चुनाव से पहले अगर 200 लोग कहें तो पीएम मोदी वोट के लिए मंच पर नाचने लगेंगे, भारतनाट्यम भी कर लेंगे, लेकिन चुनाव जीतते ही नजर नहीं आएंगे। बीजेपी नेताओं ने इसे हताशा में की गई अभद्र टिप्पणी करार दिया। नालंदा में रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे थे। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने वोट चोरी करके डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को रद्द करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा था कि इन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने के बाद ही संविधान खत्म कर देंगे। वोट चोरी के बाद ये बाल-बाल चुनाव जीते। अगर वोट चोरी नहीं की होती तो आज INDIA गठबंधन की सरकार हिन्दुस्तान पर राज कर रही होती। ये संविधान आपका है। ये कोई नई किताब नहीं है। इसमें हिन्दुस्तान के महापुरुषों की आवाज है। इसको ये खत्म करना चाहते हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ की शिकायत। बिहार चुनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देकर राहुल गांधी फंस चुके हैं।
बीजेपी अब लगातार निशाना साध रही है। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा कि अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव से पहले अगर आप मोदी से पूछेंगे तो वह वोट जीतने के लिए नाचेंगे।” भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सांसद का बयान न केवल प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह शालीनता और लोकतांत्रिक संवाद की सभी सीमाओं को भी पार करता है। ऐसी टिप्पणियां व्यक्तिगत, उपहासपूर्ण और भारत गणराज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा का अपमान करने वाली हैं।
राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान माननीय प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत चरित्र और गरिमा पर सीधा हमला है और इसका सार्वजनिक नीति या प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। यह व्यक्तिगत निंदा के समान है और आदर्श आचार संहिता की भावना और अक्षरशः उल्लंघन करता है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की कि राहुल गांधी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123(4) के तहत भ्रष्ट आचरण करने और अभद्र एवं अनुचित टिप्पणियों के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को कम करने के लिए तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई की जाए।
बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी करने और उन्हें बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश देने को कहा।

