किशनगंज। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव नहीं जीतती, बल्कि वोट चोरी करके जीतती है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी रोकना मेरी और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
किशनगंज क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि आज देश में 2 विचारधाराओं के बीच संघर्ष चल रहा है, एक ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है, जो देश को बांटने का काम कर रही है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस और महागठबंधन हैं, जो देश को जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं। उनकी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य देश में फैली नफरत को समाप्त करना था। उन्होंने कहा कि हमने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की, ताकि नफरत के बाजार को बंद कराया जा सके।
कांग्रेस नेता गांधी ने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और शैक्षणिक संस्थानों की स्थिति पर राज्य और केंद्र सरकार दोनों को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रोजगार खत्म करने का काम किया है। बिहार के युवा दूसरे राज्यों और देशों में काम करने को मजबूर हैं। बिहार के विश्वविद्यालय और कॉलेज या तो बिक रहे हैं या बंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले समय में बिहार में फिर से उच्च गुणवत्ता वाली यूनिवर्सिटियां और इंग्लिश मीडियम स्तर के सरकारी स्कूल स्थापित हों।
उन्होंने मेड इन चाइना उत्पादों का उदाहरण देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे मोबाइल पर मेड इन बिहार लिखा हो। पिछले 20 सालों में नीतीश बतायें कि कितने फूड प्रोसेसंग यूनिट लगाये गये।


