राहुल गांधी ने अनाम पार्टियों के चंदे पर चुनाव आयोग से पूछे सवाल

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाने के कारण एफिडेविट की मांग से घिरे होने के बावजूद आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया है कि गुजरात की अनाम पार्टियों ने हजारों करोड़ रुपए का चंदा जुटाया है, तो क्या उनसे भी शपथ पत्र मांगा जाएगा। गांधी ने कहा कि जिन पार्टियों को भारी चंदा मिला है, उन्हें कोई नहीं जानता और न ही उन्होंने ज्यादा चुनाव लड़े हैं। इन पार्टियों को मिले चंदे का कोई हिसाब नहीं है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इन दलों से भी शपथ-पत्र मांगना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना, लेकिन उन्हें 4300 करोड़ का चंदा मिला है। इन पार्टियों ने बहुत कम चुनाव लड़ा है या उन पर खर्च किया है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि इन अनाम पार्टियों के खातों में ये हजारों करोड़ रुपये आए कहां से, इन पार्टियों का संचालन कौन कर रहा है और चंदे का जो पैसा इनकी खातों में गया वह कहां है।

उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या आयोग जांच करेगा या फिर पहले एफिडेविट मांगेगा या कानून में बदलाव करेगा ताकि यह डेटा छिपाया जा सके।

Share This Article