राहुल गांधी ने मिठाई की दुकान पर इमरती बनाई

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दीपावली के अवसर पर मुलाकात के दौरान कहा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिठाई सेवा दे चुके हैं और अब उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। मिठाई वाले ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए। दरअसल, राहुल गांधी दीपावली के मौके पर घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ मिठाइयां बनाने में हाथ आजमाया। राहुल गांधी ने इसका वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया।

इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, “हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।” राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है, ख़ालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली।” उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। राहुल गांधी ने कहा, “आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं?”

Share This Article