राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर कांग्रेस का बयान

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चरमपंथी विचारधारा कमजोर पड़ रही है, इसलिए इसके अनुयायी अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि “जब भी आरएसएस देश की सशक्त विचारधारा को हराने में असफल होती है, तो उसके कार्यकर्ता शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगते हैं। इसी विचारधारा का एक चरमपंथी नाथूराम गोडसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर देता है।

अब, जब भाजपा वैचारिक लड़ाई हार रही है, तो उसके प्रवक्ता और नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि गांधी देश के लाखों विचारधारा के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और साजिश के तहत उन लाखों गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और कमजोर वर्गों की आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भारत ने इस विचारधारा को हराया है, तो आरएसएस हिंसा पर उतर आता है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बलों ने कई बार गांधी की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा है, लेकिन भाजपा प्रवक्ता खुले आम उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं।

Share This Article