राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का पटना में भव्य समापन

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 1300 किमी लंबी वोटर अधिकार यात्रा को जो सम्मान मिला है, वह बिहार में आंदोलन के गौरवशाली इतिहास में मील का पत्थर बनी है और अब गरिमा और प्रतिष्ठा के साथ राज्य की राजधानी पटना में इसका समापन भी किया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि 16 दिन तक चली इस यात्रा का सोमवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समापन हो रहा है।

सासाराम से 17 अगस्त को शुरु हुई इस यात्रा को बिहार के 110 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए जो सम्मान और प्रतिष्ठा मिली, उसी के अनुरूप इसका भव्य समापन भी किया जा रहा है। वेणुगोपाल ने कहा कि “बिहार की जनता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूरे महा गठबंधन की यह यात्रा थी, जिसने मतदाताओं को मिले अधिकार की रक्षा की लड़ाई में ऐतिहासिक कठिनाइयाँ देखी हैं, लेकिन आम जनता को मिली एक मात्र शक्ति – मतदान का अधिकार जिसके छिने जाने का अकल्पनीय खतरा था, उसकी रक्षा की।

उनके मन में जो डर था, उसे हटाने की ज़रूरत थी और यह यात्रा मतदाता पुनरीक्षण सूची के नाम पर लोकतंत्र बचाने के लिए आशा की किरण बनकर आई।” उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने 25 ज़िलों के 110 से ज़्यादा विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 1300 किमी का सफर तय कर बिहार के जनांदोलनों के समृद्ध इतिहास में एक मील का पत्थर बनकर उभरी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि “देश भर के सम्मानित नेता, जो हमारे उद्देश्य में विश्वास रखते थे, इसमें शामिल हुए और इसे और मज़बूती दी-जिनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ ही आज अखिलेश जी और पिछले हफ़्ते प्रियंका गांधी जैसे अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसका समापन पटना में गांधी मैदान से डॉ. भीम राव अंबेडकर प्रतिमा, अंबेडकर पार्क तक एक विशाल यात्रा के साथ होगा – जो लाखों लोगों को प्रभावित करने वाला भव्य आयोजन होगा और यह इस यात्रा का एक गरिमापूर्ण समापन होगा।

Share This Article