यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों के संचालन में किया बदलाव

Tina Chouhan

जयपुर। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पांच ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया है। इसके चलते ट्रेनों के ठहराव एवं संचालन समय में आंशिक बदलाव भी किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि लालगढ़-दादर-लालगढ़ ट्रेन का हनुमानगढ़ तक विस्तार, लालगढ़-पुरी एवं बीकानेर-दादर ट्रेनों का श्रीगंगानगर तक विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस टे्रन जो गुरुवार को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर स्टेशन पर शाम 6.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय शाम 6.15 बजे आगमन करेगी।

यह ट्रेन पालनपुर, करजोदा, चित्रासणी, जेठी, इकबालगढ़, सरोत्रा रोड, श्रीहमीरगढ़, मावल, आबूरोड, मोरथला, किवरली, भीमाना, स्वरूपगंज, बनास, पिंडवाडा, केशवगंज, नाना, कोठार, मोरीबेडा, जवाईबांध, बिरोलिया, फालना, खीमेल, रानी, जवाली, सोमेसर, भिवालिया, बांता रघुनाथगढ़, आउवा, मारवाड़ जं., राजकियावास, बोमादडा, पाली मारवाड़, केरला, रोहट, लूनी, हनवंत, सालावास, बासनी, भगत की कोठी और जोधपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगा। इसी प्रकार मन्नारगुडी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो 1 सितंबर से मन्नारगुडी से प्रस्थान करेगी, इस ट्रेन के मार्ग के मेडता रोड, गोटन, राईकाबाग व जोधपुर स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस रेलसेवा जो 28 अगस्त से जयपुर से प्रस्थान करने पर रेलसेवा के मार्ग के देशनोक, पलाना व उदयरामसर स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बठिण्डा-सूरतगढ़ सवारी ट्रेन जो 28 अगस्त से बठिण्डा से प्रस्थान करेगी उस ट्रेन के मार्ग के बठिण्डा, गुरुसर सैहनेवाला, संगत, बगवाली, पथराला, मंडी डबवाली, बिंरग खेडा, धबन, संगरिया, मानकसर, नवां, हनुमानगढ़, डबली राठान, पीलीबंगा, अमरपुरा रतहन, रंगमहल व सूरतगढ़ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

इसी प्रकार कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस टे्रन जो 30 अगस्त से कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर स्टेशन पर सुबह 9.50 बजे आगमन व सुबह 10.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय सुबह 10.20 बजे आगमन व 10.50 बजे प्रस्थान करेगी।

Share This Article