बारिश के कारण जनजीवन पर पड़ा असर, सीवर लाइन में लीकेज

Tina Chouhan

जयपुर। बारिश के चलते सीवर लाइन पर पड़ रहे अत्यधिक दबाव के कारण गुरुवार को एमआई रोड स्थित गर्वमेंट हॉस्टल चौराहे पर सीवर लाइन में लीकेज हो गया, जिससे लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया और यातायात प्रभावित हुआ। अचानक बने इस गड्ढे से दुर्घटनाओं से बचने के लिए मौके पर मौजूद यातायात पुलिस ने बेरिकेटिंग की और बाद में निगम की टीम ने कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान एमआई रोड पर यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले भी यहां सीवर लाइन धंस गई थी, जिसे निगम हेरिटेज ने मरम्मत किया था, लेकिन लाइन नहीं बदलने के कारण यह घटना फिर से हुई है। राहत कार्यों का निरीक्षण करते हुए निगम हेरिटेज क्षेत्र में जलभराव वाली जगहों पर किए जा रहे राहत कार्यों का आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ दिल्ली रोड लाल डूंगरी में बारिश के कारण जलभराव और मिट्टी के कटाव वाली जगह पर राहत कार्यों की जानकारी ली।

आयुक्त ने एमआई रोड पर सड़क धंसने से बने गड्ढे का निरीक्षण कर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह लगभग चालीस साल पुरानी सीवर लाइन है और बारिश के कारण लाइन पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि रात में भी कार्य कर सीवर लाइन को दुरुस्त किया जाएगा।

Share This Article