राजस्थान में बारिश का दौर 18 से 22 सितंबर तक रहेगा

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में मानसून का दौर थमने से गर्मी का असर फिर बढ़ गया है। राजधानी जयपुर सहित अधिकांश जिलों में तापमान भी बढ़ कर 35 डिग्री पार पहुंच गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से 18 से 22 सितंबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून की विदाई हो चुकी है। हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Share This Article