राजस्थान के कई जिलों में बारिश जारी, 9 जिलों में अलर्ट

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज भी बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के पूर्वी जिलों में आज भी रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मंगलवार को 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 8 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम ड्राय होगा और आसमान साफ रहेगा। उधर, मंगलवार को भी जयपुर के कई इलाकों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई। इससे पहले राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश हुई।

जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर समेत कई जिलों में 4 इंच तक पानी बरसा। सर्वाधिक बारिश डीडवाना कुचामन में 131 एमएम दर्ज हुई है। वहीं राज्य में आज 7 अक्टूबर से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, आज भी शेखावाटी क्षेत्र जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है और 8 अक्टूबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

Share This Article