जयपुर। राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है, शुक्रवार को जयपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई। दोपहर में शुरू हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया और लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कई स्थानों पर बारिश हुई। कई जगह जलभराव के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो सप्ताह तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। 10 सितंबर तक औसत से ज्यादा बारिश की संभावना है।
बारिश के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश जनित हादसे भी हो रहे हैं। ब्यावर, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा आदि जिलों में मकान ढहने और तालाबों में डूबने की घटनाएं सामने आई हैं।