जयपुर। प्रदेश में मानसून का दौर एक बार फिर से धीमा पड़ गया है। इसके चलते कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जगह बारिश की गतिविधियां थम सी गई हैं। वहीं आज बुधवार को सिर्फ झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है। अलवर सहित कई जिलों में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। बीते कई दिनों की बारिश के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हुई है। वहीं, मंगलवार को जालोर के असाणा गांव में 6 युवक सुकड़ी नदी में बह गए।
इनमें से 3 युवकों की बॉडी बुधवार सुबह मिली हैं। बाकी युवकों की तलाश की जा रही है। मंगलवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बरसात हुई। बांसवाड़ा के भंगड़ा में 6 इंच बरसात हुई। दौसा, अलवर, प्रतापगढ़ समेत अन्य कई जिलों में 1 से 3 इंच तक पानी बरसा। वहीं, पाली के बाली में लगातार बारिश के बीच मंगलवार रात 11 बजे नगरपालिका क्षेत्र के बेरा चौक में एक मकान का छज्जा गिर गया। घटना के समय मकान में 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक भूरालाल सोनी और उनकी पत्नी कमलाबाई मौजूद थे।
दोनों बाल-बाल बचे हैं। बुधवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर थमा रहा। हालांकि, जयपुर, करौली, अलवर व आस-पास के कई जिलों में सुबह बादल छाए रहे। वहीं इस सीजन में अब तक कुल 546.3 एम एम बारिश हो चुकी है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 56% ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 25 अगस्त तक औसत 350 एम एम बरसात होती है। अब आगे क्या, आज उड़ीसा तट से सटे बंगाल की खाड़ी में एक स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। 27-28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। द.-पू. राजस्थान में 29-30 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।


