राजस्थान में बारिश की गति कल से होगी धीमी

Tina Chouhan

जयपुर। राजस्थान में सक्रिय मानसून के बीच रविवार को प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्रों में कई जगह भारी तो कुछ जगह हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी कई जगह हल्की मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार से अगले एक सप्ताह में बारिश की रफ्तार कम होने की सूचना दी है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण राजस्थान के जालौर, सिरोही, उदयपुर, सलूम्बर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा और अजमेर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई।

दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना वेल मार्क लो (WML) तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है व द.प. राज व आसपास के गुजरात के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से पिछले 24 घंटों में दक्षिणी राज में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश सांचौर, जालौर में 210 एमएम दर्ज हुई। रविवार को भी जालौर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर व आसपास के जिलों में 30-40 किमी प्रति घण्टे रफ्तार से तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।

शेष कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज केवल हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियां बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं 8 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है और शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

Share This Article