जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। इसके असर से तापमान में कमी आने और सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत में 26 अक्टूबर से सक्रिय होने वाला है। इस तंत्र के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों में 26 से 29 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं इस तंत्र का सर्वाधिक असर 27-28 अक्टूबर को होने की संभावना है।
इसके साथ ही 26-27 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भी बादल छाने के साथ ही मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां 28-29 अक्टूबर को भी दक्षिण-पूर्वी भागों में जारी रहने की संभावना है। इस बीच शनिवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 13 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज किया गया।


